top of page

21 May Current Affairs

1. हाल ही में विश्व मधुमक्खी दिवस कब मनाया गया है ? 👉 20 May ।


2. हाल ही में अपना देश भारत किस के कार्यकारी बोर्ड के लिए चुना गया है ? 👉 WHO.


3. हाल ही में कौनसा केंद्र शासित प्रदेश कोरोना मुक्त घोषित किया गया है ? 👉 लद्दाख ।


4. हाल ही में गोविंद राजुलु चिन्टाला किस बैंक के नए अध्यक्ष नियुक्त हुए हैं ? 👉 NABARD.


5. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री थॉमस थबेन ने इस्तीफा दिया है ? 👉 लेसोथो ।


Q.6. हाल ही में किस राज्य सरकार ने RTI हेल्पलाइन नंबर जारी किया है ? 👉 पंजाब ।


7. हाल ही में किसने WHO को 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर की मदद का एलान किया है ? 👉 चीन ।


8. हाल ही में किस देश ने अपने नए मानचित्र में कालापानी क्षेत्र पर अपना दावा किया है ? 👉 नेपाल ।


9. हाल ही में G-20 वर्चुअल व्यापार और निवेश मंत्रियों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया है ? 👉 पीयूष गोयल ।


10. हाल ही में National Test Abhyas मोबाइल एप किसने लांच किया है ? 👉 मानव संसाधन मंत्रालय ।


11. हाल ही में साल 2019 का अलेक्जेंडर डेलरिम्पल अवार्ड किसने जीता है ? 👉 विनय बधवार

Recent Posts

See All
Daily Current Affairs 2020: 28 April 2020

प्रश्न 01 हाल ही में RBI ने म्यूचुअल फंड कंपनियों को कितने करोड़ रुपए देने की घोषणा की है ? उत्तर 50000 करोड़ प्रश्न 02. हाल ही में किस...

 
 
 
Daily Current Affairs 2020: 27 April 2020

प्रश्न 01. विश्व बौद्धिक संपदा दिवस कब मनाया जाता है ? उत्तर 26 अप्रैल Theem- innovate for a green future प्रश्न 02. हाल ही में कैलेडियम...

 
 
 
Daily Current Affairs 2020: 26 April 2020

प्रश्न 01. हाल ही में संपर्क दीदी मोबाइल एप किसने लॉन्च किया है? उत्तर उत्तराखंड प्रश्न 02. हाल ही में किस राज्य सरकार ने खोमजोम दिवस...

 
 
 

Comments


© 2019 by Techy Bande Official.

Developed By : RK JAMERIA

bottom of page