Computer GK - RAJ Police and Patwari Exam PART - 5
- Mr RK JAMERIA
- Dec 20, 2019
- 1 min read
प्रश्न 1. कंप्यूटर में किसी Web PAge को फिर से लोड करने के लिए कौन सा बटन दबाया जाता है ?
उत्तर - रीलोड या रीफ्रेश (Reload / Refresh) - F5 Key
प्रश्न 2. कंप्यूटर में यूपीएस (UPS) का क्या कार्य होता है ?
उत्तर - बिजली जाने के बाद कंप्यूटर को बेकअप प्रदान करना
प्रश्न 3. कंप्यूटर में कीबोर्ड में 0 से 9 तक की Key को क्या कहते हैं ?
उत्तर - न्यूमैरिक की (Numeric Key's)
प्रश्न 4. किस डिवाइस को पोइंटिंग डिवाइस(Pointing Device) कहते हैं ?
उत्तर - माउस
प्रश्न 5. भारत में विकसित परम सुपर कंप्यूटर का विकास किसके द्वारा किया गया था ?
उत्तर - सीडैक(CDEC) पुणे द्वारा
प्रश्न 6. ईमेल का जन्मदाता किसे कहा जाता है ?
उत्तर - टॉम लिसन
प्रश्न 7. कंप्यूटर का दिमाग किसे कहा जाता है ?
उत्तर - सीपीयू (CPU) को
प्रश्न 8. किसी भी वेबसाइट का मेन पेज क्या कहलाता है ?
उत्तर - होम पेज( Home Page)
प्रश्न 9. कंप्यूटर की भौतिक बनावट क्या कहलाती है ?
उत्तर - हार्डवेयर( Hardware)
प्रश्न 10. E-mail से जुड़ी फाइल(File) जो ईमेल प्राप्त करने वाले को भेजी जाती हैं क्या कहलाती है ?
उत्तर - अटैचमेंट (Attachment)
Download PDF
Join Our Whatsapp Group
इसी तरह प्रतिदिन Current GK व राजस्थान GK, जनरल साइंस , Vacancy Updates के लिए विजिट करे और पेज को like करना ना भूले
Comments