Rajasthan GK:-RSMSSB,POLICE,1ST GRADE
- Mr RK JAMERIA
- Oct 23, 2019
- 1 min read
प्रश्न 1. राजस्थान का जिब्राल्टर किस दुर्ग को कहा जाता हैं?
उत्तर - अजमेरू(तारागढ़)
प्रश्न 2. किस दुर्ग के बारे में अबुल फजल ने कहा था - " यह दुर्ग पहाड़ी प्रदेश के बीच में है ,इसलिए लोग कहते है की और दुर्ग नंगे है परन्तु ये बख्तरबंद है |" उत्तर - रणथ्म्भोर के किले के लिये
प्रश्न 3. राजस्थान में गोमती सागर पशु मेला प्रति वर्ष कहाँ भरता हैं? उत्तर - झालरापाटन
प्रश्न 4. "बछ बारस" नामक त्यौहार हिन्दू माह की किस तिथि को मनाया जाता है? उत्तर - कार्तिक शुक्ला द्वादशी
प्रश्न 5.बाबु महाराष्ट्र का मेला कहाँ भरता हैं? उत्तर - धौलपुर में
प्रश्न 6. राजस्थान की प्रथम विधानसभा (1952-1957)के अध्यक्ष कौन थे? उत्तर - श्री नरोतम लाल जोशी
प्रश्न7. "पींजरा " क्या है? उत्तर- रुई पिंजने / धुनने वाली एक मुस्लिम जाती
प्रश्न8. राजस्थान की "अल्ला जिल्लाही बाई " किससे सम्बन्धित है? उत्तर - माड गायन से
प्रश्न9 . "माई स्टाम्प योजना " किस सरकारी विभाग की योजना है? उत्तर - डाक विभाग
प्रश्न 10. राजस्थान कालिंग अभियान सम्बंधित है? उत्तर - पर्यटन विभाग से
इसी तरह प्रतिदिन Current GK और राजस्थान GK के प्रश्नों के लिए विजिट करे और पेज को like करना ना भूले
www.Techybande.com/Blog 22 Oct 2019 Current Affairs Questionsके लिये विजिट करें
21 Oct 2019 Current Affairs Questionsके लिये विजिट करें
20 October 2019 Current Affairs के लिये विजिट करें
Comentários