14 November 2019 Current Affairs
- Mr RK JAMERIA
- Nov 14, 2019
- 1 min read
प्रश्न 1. विश्व दयालुता दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर - 13 नवम्बर
प्रश्न 2. हाल में किस राज्य सरकार ने GST भुगतान करने वालो को सम्मानित करने की घोषणा की है?
उत्तर - उत्तर प्रदेश
प्रश्न 3.हाल ही में किसने विश्व पैराएथेलिटीक्स में की भालाफेंक (F-46) प्रतिस्प्रर्धा में स्वर्ण पदक जीता है?
उत्तर- सुंदर सिंह गुर्जर ने -राजस्थान
प्रश्न 4. हाल ही में किस राज्य सरकार ने शिशु सुरक्षा एप्प लांच किया है?
उत्तर - असम ने
प्रश्न 5. हाल ही में किस देश ने मैच फिक्सिंग को अपराध की श्रेणी में लाने वाला विधेयक पारित किया हैं?
उत्तर - श्री लन्का ने (नई राजधानी - श्री जवर्धनेपुरा कोट्टे)
प्रश्न 6.कौनसा देश 2020 में sco प्रमुखों की 19वीं बैठक की मेजबानी करेगा?
उत्तर - भारत
प्रश्न 7. भारत अंतराष्ट्रीयव्यापार मेला 2019 में फोकस देश कौनसा है?
उत्तर - दक्षिण कोरिया - प्रगति मैंदान न्यू दिल्ली में आयोजित - 14- 27 नवम्बर
प्रश्न 8. प्रोजेक्ट जीरो कहाँ और किसके द्वारा लांच किया गया है?
उत्तर - भारत में अमेजन कंपनी द्वारा
प्रश्न 9. बाली यात्रा समारोह कहाँ आयोजित किया जायेगा?
उत्तर - ओडिशा में
प्रश्न 10. हाल ही में भारत के पहले हाथी स्मारक का उद्घाटन कहाँ किया गया?
उत्तर - मथुरा में
इसी तरह प्रतिदिन Current GK व राजस्थान GK के प्रश्नों के लिए विजिट करे और पेज को like करना ना भूले
www.Techybande.com
Comentarios