top of page

19, 20January 2020 Current Affairs

Daily Current Affairs For UPSC, Rasjathan Police, Rajasthan Patwari Exam 2020, RAS, IAS

and All Other Competitive Exams


प्रश्न 01. राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर 19 जनवरी को


प्रश्न 02. विश्व आर्थिक फोरम का 50 वा सम्मेलन कहां आयोजित किया जा रहा है ?

उत्तर - दावोस स्विजरलैंड 117 देशों के 53 राष्ट्राध्यक्ष इसमें भाग ले रहे हैं


प्रश्न 03. किस राज्य में स्थित बहादुरपुर और खीरी विरान भारत के पहले मॉडल स्पोर्ट्स विलेज बनेंगे ?

उत्तर- उत्तर प्रदेश


प्रश्न 04. भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष कौन बने हैं ?

उत्तर - अर्जुन मुंडा


प्रश्न 05. विनेश फोगाट रोम रैंकिंग सीरीज में कौन सा पदक जीता है ?

उत्तर - स्वर्ण पदक


प्रश्न 06. एक दिवसीय क्रिकेट मैचों में सबसे तेजी से 100 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिन गेंदबाज कौन बने हैं ?

उत्तर - कुलदीप यादव


प्रश्न 07. भारत ने किस देश को 2-1 से हराकर वनडे सीरीज़ जीती है ?

उत्तर ऑस्ट्रेलिया


प्रश्न 08. हाल ही में किस कंपनी ने 2030 तक कार्बन नेगेटिव होने की घोषणा की है? उत्तर - माइक्रोसॉफ्ट


प्रश्न 09. हाल ही में किस बैंक ने भारत का सबसे बड़ा एपीआई बैंकिंग पोर्टल लांच करने की घोषणा की है ?उत्तर आई सी आई सी आई(ICICI) बैंक में


प्रश्न 10.हाल ही में किस देश के नागरिक अफ्रीकी खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है उत्तर जेपी डूमिनी

Recent Posts

See All
21 May Current Affairs

1. हाल ही में विश्व मधुमक्खी दिवस कब मनाया गया है ? 👉 20 May । 2. हाल ही में अपना देश भारत किस के कार्यकारी बोर्ड के लिए चुना गया है ?...

 
 
 
Daily Current Affairs 2020: 28 April 2020

प्रश्न 01 हाल ही में RBI ने म्यूचुअल फंड कंपनियों को कितने करोड़ रुपए देने की घोषणा की है ? उत्तर 50000 करोड़ प्रश्न 02. हाल ही में किस...

 
 
 
Daily Current Affairs 2020: 27 April 2020

प्रश्न 01. विश्व बौद्धिक संपदा दिवस कब मनाया जाता है ? उत्तर 26 अप्रैल Theem- innovate for a green future प्रश्न 02. हाल ही में कैलेडियम...

 
 
 

Comments


© 2019 by Techy Bande Official.

Developed By : RK JAMERIA

bottom of page