21 January 2020 Current Affairs
- Mr RK JAMERIA
- Jan 21, 2020
- 2 min read
Daily News and Important Editorials , Daily News , news, latest news, todays news, todays news headlines
प्रश्न 01. हाल ही में किस राज्य ने तीन राजधानी का विधायक अपनी विधानसभा में पारित किया है ?
उत्तर - आंध्र प्रदेश
कार्यकारी राजधानी - विशाखापट्टनम
विधानसभा राजधानी - अमरावती
न्यायिक राजधानी - कुरनूल
प्रश्न 02. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परीक्षा पर चर्चा 2020 कार्यक्रम कहां संपन्न हुआ है?
उत्तर - नई दिल्ली 20 जनवरी तालकटोरा स्टेडियम
Daily News and Important Editorials , Daily News , news, latest news, todays news, todays news headlines
प्रश्न 03. भारतीय जनता पार्टी के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ?
उत्तर - जय प्रकाश नड्डा
प्रश्न 04. किस मिसाइल से लैस सुखोई -30 MKI का पहला स्क्वाडर्न वायुसेना के बेड़े में शामिल किया गया है ?
उत्तर - ब्रह्मोस
प्रश्न 05. 2020-21 को केंद्रीय बजट की छपाई के समारोह के साथ शुरू हुई है ?
उत्तर - हलवा समारोह
प्रश्न 06. ICCअंडर-19 विश्व कप 2020 का आयोजन कहां होगा शुरू हुआ है ?
उत्तर - दक्षिण अफ्रीका में
प्रश्न 07. हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार जल दक्षता मैं कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा है?
उत्तर गुजरात
प्रश्न 08. हाल ही में कई राज्यों द्वारा 126 वें संविधान संशोधन कानून को अनुमोदित किया गया है जिससे यह संशोधन लगातार सुर्खियों में है संसदीय संशोधन किससे संबंधित है ?
उत्तर अनुसूचित जाति एवं जनजाति के आरक्षण के प्रावधान को 10 वर्ष बढ़ाने से
प्रश्न 09. चापचार कूटउत्सव कहां मनाया जाएगा ?
उत्तर मिजोरम में
प्रश्न 10. 9वे अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन कहां किया गया है ?
उत्तर - कोलकाता में
Daily News and Important Editorials , Daily News , news, latest news, todays news, todays news headlines
Questions on GK, General Awareness in subjects such as Indian History, Polity, Economy, Geography, Environment etc. These questions are suitable for SSC-CGL, NDA, CDS, State PSC Exams and UPSC
Comments