25 January 2020 Current Affairs
- Mr RK JAMERIA
- Jan 25, 2020
- 1 min read
प्रश्न 01.राष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर 24 जनवरी को
प्रश्न 02. रक्षा मंत्रालय ने कितने करोड़ रुपए के रक्षा उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी है ?
उत्तर 5100 करोड
प्रश्न 03. देश का पहला इलेक्ट्रॉनिक कचरा कहां खुला है ?
उत्तर - भोपाल में
प्रश्न 04. सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2020 में व्यक्तिगत श्रेणी के लिए किसे चुना गया है ?
उत्तर - के मूनन सिंह
प्रश्न 05. राष्ट्रीय शिक्षा दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर - 24 जनवरी
प्रश्न 06. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020 पदक तालिका में शीर्ष पर कौन सा राज्य है ?
उत्तर - महाराष्ट्र
प्रश्न 07. हाल ही में किस ने अंतरिक्ष में भेजने के लिए पहले अर्ध मानव व्योम्मित्र लॉन्च किया है ?
उत्तर - इसरो ने
प्रश्न 08. UPI सुविधा देने वाला पहला टेलीकॉम ऑपरेटर कौन बना है ?
उत्तर जिओ
प्रश्न 09. किस हवाई अड्डे पर महिलाओं के लिए टैक्सी सेवा शुरू की गई है ?
उत्तर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर
प्रश्न 10. हाल ही में भारत निर्वाचन आयोग के तत्वाधान में दक्षिण एशिया निर्वाचन प्रबंधन निकाय मंच की बैठक दिल्ली में आयोजित की जा रही है इसकी 9वी बैठक कहां आयोजित की गई थी?
उत्तर - ढाका में
Comments