28 November 2019 Current Affairs
- Mr RK JAMERIA
- Nov 28, 2019
- 2 min read
प्रश्न 1.भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने किस अत्याधुनिक भू पर्यवेक्षी उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया है और किस यान के द्वारा ?
उत्तर- कार्टों सेट 3 का PSLV C-47 यान के द्वारा
प्रश्न 2. किस सदन में ई- सिगरेट निषेध विधेयक 2019 पारित कर दिया है ?
उत्तर लोकसभा
प्रश्न 3. किस 2019के लिए एकलव्य पुरस्कार दिया जाएगा ? उत्तर - जिल्ली दलाबहरा उड़ीसा
प्रश्न 4. हाल ही में किस राज्य में गुरु घासीदास राष्ट्रीय बाघ संरक्षित अभयारण्य बना है ? उत्तर छत्तीसगढ़ में
प्रश्न 5. हाल ही में किस राज्य सरकार ने गिद्ध संरक्षण केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है ? उत्तर - उत्तर प्रदेश सरकार ने महाराजगंज में
प्रश्न 6. किस देश की नौसेना मिलन 2020 सैन्य अभ्यास की मेजबानी करेगी और यह कब और कहां पर आयोजित होगी? उत्तर भारतीय नौसेना मार्च 2020 में विशाखापट्टनम में इसकी मेजबानी करेगा
प्रश्न 7. 15 वे वित्त आयोग की अवधि कितने समय के लिए बढ़ा दी गई है ? उत्तर 11 माह (30 अक्टूबर 2020 तक)
प्रश्न 8. किस भारतीय पत्रकार को अंतरराष्ट्रीय प्रेस फ्रीडम 2019 के अवार्ड से सम्मानित किया गया है? उत्तर - नेहा दिक्षित (कमेटी टू प्रोजेक्ट जर्नलिस्ट द्वारा)
प्रश्न 9. किसे बिलबोर्ड की वुमन ऑफ द ईयर 2019 से सम्मानित किया जाएगा?
उत्तर - गायिका बिली इलिश
प्रश्न 10. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और किस देश के बीच दोहरे कराधान से बचाव समझौते पर हस्ताक्षर करने की मंजूरी दी है?
उत्तर चिल्ली
Note: - पटवारी प्रीवियस इयर पेपर डाउनलोड करने के लिए
क्लिक करे
इसी तरह प्रतिदिन Current GK व राजस्थान GK, जनरल साइंस , Vacancy Updates के लिए विजिट करे और पेज को like करना ना भूले
We are also available one Our Social Media Pages and Account
Comments