31 October 2019 Current Affairs
- Oct 31, 2019
- 1 min read
प्रश्न 1. हाल ही में केंद्र का पहला कॉमन फाउंडेशन कोर्स "आरंभ" कहाँ शुरू हुआ?
उत्तर - गुजरात - स्टेचू ऑफ़ यूनिटी
प्रश्न 2 हाल ही में किसने हेल्थ प्रीवेटीव टूल लांच किया?
उत्तर - फेसबुक ने
प्रश्न 3. हाल ही में RUPAY क्रेडिट कार्ड लांच करने के लिये भारत ने किस देश के साथ समझोता किया हैं?
उत्तर - सऊदी अरब के साथ
प्रश्न 4. हाल में ICC ने किस खिलाड़ी पर 2 साल का प्रितिबंध लगादिया हैं?
उत्तर - शाकिब अल हसन पर (बांग्लादेश)
प्रश्न 5. डेफकॉम 2019 का आयोजन कहाँ किया जा रहा हैं?
उत्तर - न्यू दिल्ली में (तीनो सेनाओ के बीच)
प्रश्न 6. हाल ही में ICC रैंकिंग के तीनो फॉर्मेट में टॉप 10 में पहुँचने वाले तीसरे भारतीय खिलाडीकौन बने?
उत्तर - रोहित शर्मा
प्रश्न 7. हाल ही में किस देश ने समलैंगिक विवाह और गर्भपात को कानूनी वैधता दे दी है?
उत्तर - उत्तरी आयरलैंड ने
प्रश्न 8. हाल ही में किस बैंक ने GST नेटवर्क को छोड़ दिया हैं?
उत्तर - ICIC बैंक
प्रश्न 9.बांग्लादेश भारत मैत्री वार्ता का 9वां संस्करण कहाँ आयोजित किया जायेगा?
उत्तर - कोक्स बाजार (बांग्लादेश) - 1 नवम्बर को
प्रश्न 10. परमहंश योगानंद पर स्मारक सिक्का किसने जारी किया?
उत्तर - निर्मला सीतारमण ने
इसी तरह प्रतिदिन Current GK व राजस्थान GK के प्रश्नों के लिए विजिट करे और पेज को like करना ना भूले www.Techybande.com
댓글