4 February 2020 Current Affairs -UPSC, NTPC, SSC,1St Grade And All Other Exams- With Daily News
- Mr RK JAMERIA
- Feb 4, 2020
- 2 min read
UPSC, NTPC, SSC,1St Grade And All Other Exams- With Daily News
प्रश्न 01. केंद्रीय बजट में किन पुरातात्विक स्थल के विकास की घोषणा की गई है?
उत्तर - राखीगढ - हरियाणा, शिवसागर- असम ,धोलावीरा- गुजरात,हस्तिनापुर -उत्तर प्रदेश ,आदिचनल्लूर - तमिलनाडु
प्रश्न 02. हाल ही में भारतीय अर्थव्यवस्था को किस इंडेक्स के आधार पर मापने की मांग की गई है ?
उत्तर मिजरी इंडेक्स
प्रश्न03. द्विवर्षीय रक्षा प्रदर्शनी 2020 कहाँ शुरू हो रही है ?
उत्तर - लखनऊ 1 फरवरी से
प्रश्न 04. हाल ही में पाकिस्तान के बाद किस देश ने टिड्डीयो के प्रकोप के कारण आपातकाल की घोषणा की है ?
उत्तर - सोमालिया
प्रश्न 05. विश्व आर्द्रभूमि दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर 2 फरवरी को
UPSC, NTPC, SSC,1St Grade And All Other Exams- With Daily News
प्रश्न 06. हाल ही में मोबाइल प्रीमीयर लीग (MPL) के नए ब्रांड एंबेसडर कौन बने हैं ?
उत्तर - विराट कोहली
प्रश्न 07. 81 वी राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप का खिताब किसने जीता है ?
उत्तर पुरुष वर्ग में हरमीत देसाई और महिला वर्ग में सुतीर्थी मुखर्जी
प्रश्न 08. हाल ही में IRCTC द्वारा तीसरी निजी ट्रेन कहां से कहां तक चलाई जाएगी ?
उत्तर - वाराणसी से इंदौर (हमसफर एक्सप्रेस)
प्रश्न 09. किस शहर में काला घोड़ा उत्सव शुरू हुआ है ?
उत्तर मुंबई (1 से 9 फरवरी तक चलेगा)
प्रश्न 10. प्रधानमंत्री वंदना योजना लागू करने में प्रथम स्थान पर कौन सा राज्य रहा है ?
उत्तर मध्य प्रदेश
UPSC, NTPC, SSC,1St Grade And All Other Exams- With Daily News
Breaking News
- कोरोना वायरस: केरल में राजकीय आपदा घोषित, सभी जिलों में अलर्ट
-दिल्ली के चुनावी रंग, मोदी ने रैली तो केजरीवाल ने रोड शो कर मांगे वोट
दोहरे कराधान जुड़े समझौते वाले देशों में रहने वाले भारतीयों को नहीं होगी दिक्कत
- UP- CAA प्रोटेस्ट: पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी समेत कई लोगों पर FIR
- शाहीन बाग और जामिया में CAA विरोधी प्रदर्शनों पर पीएम मोदी ने कही यह बात... | 'आपने सिर्फ गरीबों का हक ही मारा है'
- Nokia 5.2 की तस्वीरें लीक, चार रियर कैमरे होने की मिली जानकारी
- नए बने सैन्य मामलों के विभाग में रक्षा विभाग से स्थानांतरित किए गए 160 असैन्य अधिकारी
- देश खतरनाक स्थिति में है क्योंकि संवैधानिक पदों पर बैठे लोग नफरत फैला रहे : ममता
- विस्थापित कश्मीरी पंडितों ने सरकार को चेताया, मार्च तक पुनर्वास नहीं हुआ तो होगा आंदोलन
- भाजपा नेता के बिगड़े बोल- उद्धव ठाकरे को कहा, यह राज्य आपके बाप का नहीं, फिर मांगी माफी
- प्रावधान / प्रधानमंत्री को सुरक्षा देने वाली एसपीजी का बजट 600 करोड़ रु किया गया
Comments