top of page

4 February 2020 Current Affairs -UPSC, NTPC, SSC,1St Grade And All Other Exams- With Daily News

UPSC, NTPC, SSC,1St Grade And All Other Exams- With Daily News


प्रश्न 01. केंद्रीय बजट में किन पुरातात्विक स्थल के विकास की घोषणा की गई है?

उत्तर - राखीगढ - हरियाणा, शिवसागर- असम ,धोलावीरा- गुजरात,हस्तिनापुर -उत्तर प्रदेश ,आदिचनल्लूर - तमिलनाडु


प्रश्न 02. हाल ही में भारतीय अर्थव्यवस्था को किस इंडेक्स के आधार पर मापने की मांग की गई है ?

उत्तर मिजरी इंडेक्स


प्रश्न03. द्विवर्षीय रक्षा प्रदर्शनी 2020 कहाँ शुरू हो रही है ?

उत्तर - लखनऊ 1 फरवरी से


प्रश्न 04. हाल ही में पाकिस्तान के बाद किस देश ने टिड्डीयो के प्रकोप के कारण आपातकाल की घोषणा की है ?

उत्तर - सोमालिया


प्रश्न 05. विश्व आर्द्रभूमि दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर 2 फरवरी को



UPSC, NTPC, SSC,1St Grade And All Other Exams- With Daily News



प्रश्न 06. हाल ही में मोबाइल प्रीमीयर लीग (MPL) के नए ब्रांड एंबेसडर कौन बने हैं ?

उत्तर - विराट कोहली


प्रश्न 07. 81 वी राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप का खिताब किसने जीता है ?

उत्तर पुरुष वर्ग में हरमीत देसाई और महिला वर्ग में सुतीर्थी मुखर्जी


प्रश्न 08. हाल ही में IRCTC द्वारा तीसरी निजी ट्रेन कहां से कहां तक चलाई जाएगी ?

उत्तर - वाराणसी से इंदौर (हमसफर एक्सप्रेस)


प्रश्न 09. किस शहर में काला घोड़ा उत्सव शुरू हुआ है ?

उत्तर मुंबई (1 से 9 फरवरी तक चलेगा)


प्रश्न 10. प्रधानमंत्री वंदना योजना लागू करने में प्रथम स्थान पर कौन सा राज्य रहा है ?

उत्तर मध्य प्रदेश


UPSC, NTPC, SSC,1St Grade And All Other Exams- With Daily News


Breaking News

  1. - कोरोना वायरस: केरल में राजकीय आपदा घोषित, सभी जिलों में अलर्ट

  2. -दिल्ली के चुनावी रंग, मोदी ने रैली तो केजरीवाल ने रोड शो कर मांगे वोट

  3. दोहरे कराधान जुड़े समझौते वाले देशों में रहने वाले भारतीयों को नहीं होगी दिक्कत

  4. - UP- CAA प्रोटेस्ट: पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी समेत कई लोगों पर FIR

  5. - शाहीन बाग और जामिया में CAA विरोधी प्रदर्शनों पर पीएम मोदी ने कही यह बात... | 'आपने सिर्फ गरीबों का हक ही मारा है'

  6. - Nokia 5.2 की तस्वीरें लीक, चार रियर कैमरे होने की मिली जानकारी

  7. - नए बने सैन्य मामलों के विभाग में रक्षा विभाग से स्थानांतरित किए गए 160 असैन्य अधिकारी

  8. - देश खतरनाक स्थिति में है क्योंकि संवैधानिक पदों पर बैठे लोग नफरत फैला रहे : ममता

  9. - विस्थापित कश्मीरी पंडितों ने सरकार को चेताया, मार्च तक पुनर्वास नहीं हुआ तो होगा आंदोलन

  10. - भाजपा नेता के बिगड़े बोल- उद्धव ठाकरे को कहा, यह राज्य आपके बाप का नहीं, फिर मांगी माफी

  11. -दिल्ली / शाहीन बाग घेराव के खिलाफ पहली बार प्रदर्शन, लोगों ने ‘खाली करो शाहीन बाग’ और जय श्री राम के नारे लगाए

  12. - प्रावधान / प्रधानमंत्री को सुरक्षा देने वाली एसपीजी का बजट 600 करोड़ रु किया गया

  13. - कोरोनावायरस का असर / चीन के शेयर बाजार में 13 साल की सबसे बड़ी गिरावट, निवेशकों को 32 लाख करोड़ रुपए का नुकसान

  14. - सबरीमाला / धर्मस्थलों पर महिलाओं से भेदभाव: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- वकीलों में मतभेद, बहस के मुद्दे अब हम तय करेंगे

  15. - निर्भया केस / केंद्र ने कहा- दोषियों की फांसी में देर न हो; तेलंगाना में रेप के आरोपियों के एनकाउंटर का जश्न मना था, यह न्याय के लिए था

  16. - शेयर बाजार / एलआईसी लिस्टिंग के बाद देश की सबसे बड़ी कंपनी बन सकती है, 10 लाख करोड़ के वैल्यूएशन का अनुमान

Recent Posts

See All
21 May Current Affairs

1. हाल ही में विश्व मधुमक्खी दिवस कब मनाया गया है ? 👉 20 May । 2. हाल ही में अपना देश भारत किस के कार्यकारी बोर्ड के लिए चुना गया है ?...

 
 
 
Daily Current Affairs 2020: 28 April 2020

प्रश्न 01 हाल ही में RBI ने म्यूचुअल फंड कंपनियों को कितने करोड़ रुपए देने की घोषणा की है ? उत्तर 50000 करोड़ प्रश्न 02. हाल ही में किस...

 
 
 
Daily Current Affairs 2020: 27 April 2020

प्रश्न 01. विश्व बौद्धिक संपदा दिवस कब मनाया जाता है ? उत्तर 26 अप्रैल Theem- innovate for a green future प्रश्न 02. हाल ही में कैलेडियम...

 
 
 

Comments


© 2019 by Techy Bande Official.

Developed By : RK JAMERIA

bottom of page