5 February 2020 Current Affairs -UPSC, NTPC, SSC,1St Grade And All Other Exams- With Daily News
- Mr RK JAMERIA
- Feb 5, 2020
- 3 min read
प्रश्न 01. विश्व कैंसर दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर 4 फरवरी को
प्रश्न02 किस देश ने स्वाइन फीवर को नियंत्रित करने का टीका विकसित किया है?
उत्तर भारत
UPSC, NTPC, SSC,1St Grade And All Other Exams- With Daily News
प्रश्न03 . सर्वश्रेष्ठ केंद्रीय बैंकर का किताब किसे प्रदान किया गया है ?
उत्तर शक्तिकांत दास को
प्रश्न 04. हिंदी के किस साहित्यकार को पहला मातृभूमि बुक ऑफ द ईयर पुरस्कार प्रदान किया गया है ?
उत्तर विनोद कुमार शुक्ला
प्रश्न 05. हाल ही में जतिन गोस्वामी को प्रतिष्ठित कालिदास सम्मान से नवाजे जाने की घोषणा हुई है यह शास्त्री नृत्य की किस शैली से संबंधित है ?
उत्तर सतरिया (असम)
प्रश्न 06. हाल ही में रतुआ रोग सुर्खियों में रहा है इसका मुख्य कारक है ?
उत्तर कवक
UPSC, NTPC, SSC,1St Grade And All Other Exams- With Daily News
प्रश्न 07. हाल ही में किस राज्य सरकार ने कोरोनावायरस के प्रकोप को राज्य आपदा घोषित किया है ?
उत्तर- केरल
प्रश्न 08. हाल ही में वहीदा रहमान को MP के किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
उत्तर - किशोर कुमार सम्मान
प्रश्न 09. हाल ही में इंडियन नेवी के द्वारा माल्टा अभियान का आयोजन कहां किया गया है ?
उत्तर - कोलकाता
प्रश्न 10. हाल ही में DefExpo- 2020 की शुरुआत कहां से की गई है?
उत्तर लखनऊ
UPSC, NTPC, SSC,1St Grade And All Other Exams- With Daily News
NEWS
पाकिस्तान को हराकर भारत फ़ाइनल में-अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट में भारत ने पाकिस्तान को 10 विकेट से मात दी.
अगले 3 साल में भारत को मिल जाएंगे सैन्य कमान, सेना में होगा अब तक का सबसे बड़ा फेरबदल- अब से तीन वर्षों में भारत सैन्य इतिहास में सबसे बड़े पुनर्गठन में थलसेना, वायुसेना और नौसेना के संचालन को एकीकृत करने वाले सैन्य कमानों का संचालन शुरू कर देगा.
चुनावी रैली के मंच से राहुल गांधी ने PM मोदी और CM केजरीवाल से पूछा, बेरोजगारी के लिए क्या किया? - कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज दिल्ली के जंगपुरा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
अदालती कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग पर सुप्रीम कोर्ट दोबारा पारित नहीं करेगा आदेश - सांविधानिक व राष्ट्रीय महत्व के मसलों की अदालती कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कोई न्यायिक आदेश पारित करने से इनकार कर दिया।
महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने दिया इस्तीफा - महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन विजया रहाटकर ने अपने पद से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। रहाटकर को भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया था। औरंगाबाद की मेयर रह चुकीं रहाटकर भाजा की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं।
कोरोना का क्लेश : एयर इंडिया की दिल्ली-हांगकांग उड़ानों पर आठ फरवरी से रोक- कोरोनावायरस के गहराते संकट को देखते हुए एयर इंडिया ने आठ फरवरी से दिल्ली हांगकांग की उड़ानों पर रोक लगा दी है। एयर इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने ट्विटर पर कहा कि सात फरवरी, 2020 को उड़ान संख्या ए1314 के बाद एयर इंडिया की हांगकांग सेवाएं स्थगित हो जाएंगी।
असम के कछार जिले के काशीपुर कैंप में सीआरपीएफ जवान ने साथी की गोली मारकर हत्या की
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी- दक्षिण अफ्रीका की कोर्ट ने मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है। दरअसल जैकब जुमा भ्रष्टाचार के एक मामले में कोर्ट के सामने पेश नहीं हुए थे, जिसकी वजह से कोर्ट ने उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है।
चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 492 पहुंची, पीड़ितों की संख्या 24000 के पार
Comments