7 February 2020 Current Affairs -UPSC, NTPC, SSC,1St Grade And All Other Exams- With Daily News
- Mr RK JAMERIA
- Feb 7, 2020
- 2 min read
प्रश्न 01.उत्पादकता परिषद के अध्ययन के अनुसार देश में साइल कार्ड से उर्वरक के उपयोग में कितनी कमी आई है?
उत्तर 10%
प्रश्न 02. हाल ही में यूनेस्को के महानिदेशक ने जयपुर शहर की और परकोटे को विश्व धरोहर की सूची में शामिल करने का प्रमाण पत्र जारी किया है इस शहर के ववास्तुविद कौन थे ?
उत्तर पंडित विद्याधर
प्रश्न 03. किस देश के राष्ट्रपति मार्सेला रूबेला डिसूजा पहली बार भारत यात्रा पर आ रहे हैं ?
उत्तर पुर्तगाल
प्रश्न 04. श्रीलंका के प्रधानमंत्री कौन है जो भारत की यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचेंगे ?
उत्तर महिंद्रा राजपक्षे
प्रश्न 05. रेटिंग एजेंसी फिच ने वित्त वर्ष 2021 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर का क्या अनुमान लगाया है ?
उत्तर 5.6 प्रतिशत
प्रश्न 06. अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक में भारत का कौन सा स्थान है ?
उत्तर 40 वा
प्रश्न 07. मीराबाई चानू ने राष्ट्रीय भारतोलन चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता है ?
उत्तर स्वर्ण पदक
प्रश्न 08. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय समुद्री खाद्य शो के 22 वें संस्करण का आयोजन कोच्चि में किया जा रहा है इसके 21वे संस्करण का आयोजन कहां हुआ था ?
उत्तर गोवा में
प्रश्न 09. हाल ही में जारी एक सर्वे के अनुसार देश में बेरोजगारी दर कितना है ?
उत्तर 6.1 प्रतिशत
प्रश्न 10. हाल ही में वैश्विक मेडिकल डाटा लीक रिपोर्ट में कौन सा राज्य सबसे ऊपर है ?
उत्तर महाराष्ट्र
News
महाराष्ट्र: सरकार की गुटखा कारोबारियों पर मकोका लगाने की तैयारी
कोरोनावायरस: अगर पाक कहे तो चीन से उसके नागरिकों को भी भारत वापस लाने को तैयार - जानलेवा कोरोनावायरस से प्रभावित चीन के वुहान प्रांत में फंसे पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर भारत ने बड़ा बयान दिया है। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा है कि अगर पाक सरकार से कोई अनुरोध करता है तो हम चीन में फंसे उसके नागरिकों के बारे में सोचेंगे।
सीएए के विरोध में हिंसा को आंदोलन का अधिकार मान लिया गया: पीएम मोदी - सीएए के विरोध में जो हिंसा हुयी उसे आंदोलन का अधिकार मान लिया गया, सीएए के बारे में जो भी प्रचारित किया जा रहा है उसके बारे में सभी साथियों को खुद से पूछना चाहिये कि क्या उन्हें देश को गुमराह करना चाहिये।
कश्मीर: महबूबा, उमर और दो अन्य के खिलाफ PSA के तहत मामला दर्ज - जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला समेत नेशनल कांफ्रेंस और उनकी धुर प्रतिद्वंद्वी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के दो कद्दावर नेताओं के खिलाफ बृहस्पतिवार को प्रशासन ने जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत मामला दर्ज कर दिया।
Comments