top of page

8 February 2020 Current Affairs -UPSC, NTPC, SSC,1St Grade And All Other Exams- With Daily News

प्रश्न 01.हाल ही में JSW स्टील ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है ?

उत्तर - ऋषभ पंत को


प्रश्न 02. किस राज्य में हॉर्नबिल उत्सव का आयोजन किया जाएगा ?

उत्तर- त्रिपुरा में 8 फरवरी से'


प्रश्न 03. हाल ही में किस राज्य की जूनियर अंडर 17 टीम ने राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता जीती है ?

उत्तर मिजोरम


प्रश्न 04.राष्ट्रीय स्वच्छ कार्यक्रम का उद्देश्य कब तक PM10 और PM 2.5 के प्रदूषण को घटाकर 20% करना है ?

उत्तर 2024 तक


प्रश्न 05.कच्चे स्टील के उत्पादन में भारत किस स्थान पर है ?

उत्तर दूसरे


प्रश्न 06. RBI द्वारा मौद्रिक नीति की समीक्षा में रेपो दर कितने प्रतिशत रखी है ?

उत्तर 5.15 प्रतिशत


प्रश्न 07.हाल ही में अमेरिका से सेना ने आतंकवादी कासिम अल रिमी को मार गिराया है कासिम अल रिमी किस आंतकवादी संगठन से संबंध रखता था ?

उत्तर अरब प्रायद्वीप में अलकायदा से


प्रश्न 08. हाल ही में राखी हलदर ने सीनियर महिला भारतोल्लन चैंपियनशिप 64 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है यह प्रतियोगिता कहां आयोजित की जा रही है ?

उत्तर कोलकाता में


प्रश्न 09. ग्रुप m द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 2020 में वैश्विक बाजार में भारत का स्थान कौन सा है ?

उत्तर आठवां


प्रश्न 10. हाल ही में दूसरे राष्ट्रीय न्यायिक वेतन आयोग ने उच्चतम न्यायालय को रिपोर्ट सौंपी है यह आयोग किसकी अध्यक्षता में गठित किया गया था ?

उत्तर पीवी रेडी




  1. Delhi Election Voting - 70 सीटों पर सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटिंग, पोलिंग बूथ पहुंचने लगे लोग

  2. दिल्ली के रोहिणी में महिला सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या

  3. भारतीय Alexa को दे रहे हैं शादी के प्रपोजल, हर मिनट बोला जाता है आई लव यू

  4. RBI पूरे देश में लागू करेगा CTS, अब चेक ट्रांजेक्शन होगा बेहद आसान और जल्दी

  5. KTET Admit Card 2020: केटीईटी एडमिड कार्ड जारी

  6. BPSC रिक्रूटमेंट 2020 के तहत निकलीं 553 असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर पदों पर भर्तियां - बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों के लिये आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही हो सकते हैं इस विषय में विस्तार से जानकारी के लिये ऑफीशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिये वेबसाइट का पता है www.bpsc.bih.nic.in. बीपीएससी पदों के लिये ऑनलाइन आवेदन करने के लिये वेबलिंक 21 फरवरी 2020 तक एक्टिव रहेगा. हालांकि बीपीएससी, एपीओ पदों के लिये आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 26 फरवरी 2020 है

  7. NIT Agartala में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन आमंत्रित, ऑनलाइन फॉर्म - नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, अगरतला ने 58 असिस्टेंट प्रोफेसर, ग्रेड वन और ग्रेड टू पदों के लिये आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार 25 फरवरी 2020 के पहले बताये गये प्रारूप में एप्लीकेशन भर दें ऐसा करने के लिये वेबसाइट का पता है www.nita.ac.in.

  8. बड़ी खबर: बैंक ग्राहकों को झटका, SBI ने बदली एफडी पर ब्याज दर - देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों को झटका दिया है। एसबीआई ने रिटेल टर्म डिपॉजिट यानी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज में कमी कर दी है। फिक्स्ड डिपॉजिट (दो करोड़ रुपये से कम) पर एसबीआई ने घोषणा की है। एसबीआई ने इसमें 10 से 50 बेसिस प्वाइंट की कमी की है। इसके साथ ही एकमुश्त एफडी (बल्क टर्म डिपॉजिट यानी दो करोड़ रुपये से ज्यादा) पर मिलने वाले ब्याज में 25 से 50 बेसिस प्वाइंट की कमी की गई है। नई दरें 10 फरवरी 2020 से लागू होंगी।

Recent Posts

See All
21 May Current Affairs

1. हाल ही में विश्व मधुमक्खी दिवस कब मनाया गया है ? 👉 20 May । 2. हाल ही में अपना देश भारत किस के कार्यकारी बोर्ड के लिए चुना गया है ?...

 
 
 
Daily Current Affairs 2020: 28 April 2020

प्रश्न 01 हाल ही में RBI ने म्यूचुअल फंड कंपनियों को कितने करोड़ रुपए देने की घोषणा की है ? उत्तर 50000 करोड़ प्रश्न 02. हाल ही में किस...

 
 
 
Daily Current Affairs 2020: 27 April 2020

प्रश्न 01. विश्व बौद्धिक संपदा दिवस कब मनाया जाता है ? उत्तर 26 अप्रैल Theem- innovate for a green future प्रश्न 02. हाल ही में कैलेडियम...

 
 
 

Commenti


© 2019 by Techy Bande Official.

Developed By : RK JAMERIA

bottom of page