Current Affairs 2020: 05 April 2020
- Mr RK JAMERIA
- Apr 5, 2020
- 1 min read
प्रश्न 01. हाल ही में सूर्य के अध्ययन के लिए नासा ने कौनसी मिशन की घोषणा की है?
उत्तर सनराइज
प्रश्न 02. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ऑनलाइन संस्कृत प्रतियोगिता मो प्रतिवा लॉन्च की है?
उत्तर ओड़िसा
प्रश्न 03. हाल ही में किसने एशियन डेवलपमेंट आउटलुक 2020 जारी किया है?
उत्तर एशियन डेवलपमेंट बैंक
प्रश्न 04. फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप स्थगित कर दिया गया यह कहां आयोजित होना था?
उत्तर भारत
प्रश्न 05. अंतरराष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर 4 अप्रैल
प्रश्न 06. हाल ही में कहां पर देश का पहला कोरोना मेडिकल कॉल सेंटर स्थापित किया गया है?
उत्तर नोएडा यूपी
प्रश्न 07. हाल ही में जाने-माने वायरोलॉजिस्ट का कोरोना के कारण निधन हो गया है इनका नाम क्या था?
उत्तर गीता राम जी
प्रश्न 08. हाल ही में फूल देई त्यौहार का आयोजन कहां किया गया?
उत्तर उत्तराखंड
प्रश्न 09. राज्यसभा दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर 3 अप्रैल को राज्य सभा की स्थापना 3 मई 1956 में हुई
प्रश्न 010. किस राज्य सरकार ने पेंशन सुविधा नागरिकों की घर तक पहुंचाना आरंभ किया है?
उत्तर आंध्र प्रदेश
Comentários