Current Affairs 2020:- 10 April 2020
- Mr RK JAMERIA
- Apr 10, 2020
- 1 min read
प्रश्न 01. फोर्ब्स द्वारा जारी 2020 के अरबपतियों की लिस्ट में सबसे अमीर व्यक्ति कौन बने हैं?
उत्तर जैफ बेजॉस लगातार तीसरी बार
प्रश्न 02. भारतीय सेना ने उन्नत IT नेटवर्क स्थापित करने के लिए किस कंपनी से समझौता किया है?
उत्तर L & T (Larson and Tourbo)
प्रश्न 03. भारती AXA लाइफ इंश्योरेंस की एमडी और सीईओ कौन बने हैं?
उत्तर पराग राजा
प्रश्न 04. हाल ही में भारत सरकार ने कौन सा ई लर्निंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है ?
उत्तर iGOT
प्रश्न 05. हाल ही में किस देश की सरकार ने सर्टिफिकेट आफ ओरिजन के लिए दिशानिर्देश लॉन्च किए हैं?
उत्तर भारत
प्रश्न 06. 30 अप्रैल तक लोक डाउन बढ़ाने वाला देश का पहला राज्य कौन बना है ?
उत्तर ओडिशा
प्रश्न 07. हाल ही में 2020 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का खिताब किसने जीता?
उत्तर बेन स्टोक्स
प्रश्न 08. हाल ही में किस राज्य सरकार ने मासिक वेतन में 15% की कटौती करने की घोषणा की है?
उत्तर बिहार
प्रश्न 09. संयुक्त राज्य अमेरिका में किस देश के राष्ट्रपति ने कोरोना महामारी में समर्थन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की है?
उत्तर ब्राजील
प्रश्न 10. पाकिस्तान ने चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के दूसरे चरण में किन दो क्षेत्रों को जोड़ने की घोषणा की है?
उत्तर कृषि और पर्यटन
Comments