Current Affairs 2020: Free Daily Current Affairs -20 Feb 2020
- Mr RK JAMERIA
- Feb 20, 2020
- 1 min read
प्रश्न मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस कब मनाया जाता है? उत्तर 19 फरवरी को
प्रश्न - श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष कौन चुने गए हैं ? उत्तर महंत नृत्य गोपाल दास
प्रश्न हाल ही में विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कौन सी बनी है ? उत्तर भारत
प्रश्न केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के किस चरण को मंजूरी दी है ? उत्तर तीसरे चरण को
प्रश्न हाल ही में संजय कोठारी को मुख्य केंद्रीय सतर्कता आयुक्त नियुक्त करने की मंजूरी दी गई है केंद्रीय सतर्कता आयोग किस समिति की सिफारिश पर स्थापित किया गया था ? उत्तर के संथानम समिति की सिफारिश पर
प्रश्न हाल ही में किस देश ने नई अंक आधारित वीजा प्रणाली की घोषणा की है ? उत्तर Britain
प्रश्न बर्लिन के अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में भारतीय पवेलियन का उद्घाटन किसने किया है ? उत्तर निर्मला सीतारमण ने
प्रश्न केंद्र सरकार ने हाल ही में किस योजना को शैक्षिक योजना बनाने का निर्णय लिया है ? उत्तर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को
Kommentare