Current Affairs 2020: Free Daily Current Affairs -25 Feb 2020
- Mr RK JAMERIA
- Feb 25, 2020
- 1 min read
प्रश्न 01. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुजरात मोटेरा स्टेडियम में जिस कार्यक्रम में भाग लिया उस कार्यक्रम का नाम क्या है ?
उत्तर नमस्ते ट्रंप
प्रश्न 02. धनलक्ष्मी बैंक के नए एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ? उत्तर सुनील गुरबवसानी को
प्रश्न 03. सातवां आईसीसी महिला क्रिकेट T20 विश्व कप कहाँ शुरू हुआ है? उत्तर ऑस्ट्रेलिया में
प्रश्न 04. हाल ही में किस हाई कोर्ट ने व्यवस्था दी है कि महिला कर्मचारी के लिए कार्य करवाने हेतु असंयमित भाषा के उपयोग को यौन प्रताड़ना की श्रेणी में नहीं जा सकता है ? उत्तर मद्रास हाई कोर्ट
प्रश्न 05. हाल ही में कौन सा देश चीन को पीछे छोड़ते हुए भारत का शीर्ष व्यापार भागीदार बन गया है ? उत्तर अमेरिका
प्रश्न 06. हाल ही में रक्षा मंत्री ने सेना के नए मुख्यालय थल सेना भवन की आधारशिला कहां रखी है ? उत्तर दिल्ली
प्रश्न 07. भारत में पहला भारत बांग्ला पर्यटन उत्सव का आयोजन किया गया है ? उत्तर अगरतला
प्रश्न 08. हाल ही में जानो वतन कार्यक्रम का उद्घाटन कहां हुआ है? उत्तर जम्मू कश्मीर
प्रश्न 09. राजस्थान के जोधपुर में आयोजित ओपन वूमेन टेनिस टूर्नामेंट की चैंपियन कौन बनी है ? उत्तर अंकिता रैना
प्रश्न 10. हाल ही में युवा मिस दिवा यूनिवर्स 2020 रनर अप का खिताब किसने जीता है ? उत्तर नेहा जायसवाल (राजस्थान से)
Коментарі