Current Affairs 2020: Free Daily Current Affairs -28 & 29 Feb 2020
- Mr RK JAMERIA
- Feb 29, 2020
- 1 min read
Updated: Mar 10, 2020
प्रश्न 01. हाल ही में आयुष शब्दावली के मानकीकरण हेतु अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कहां पर किया गया है?
उत्तर नईदिल्ली
प्रश्न 02. हाल ही में किस महिला टेनिस खिलाड़ी में अंतरराष्ट्रीय टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की है ? उत्तर मारिया शारापोवा ने
प्रश्न 03. हाल ही में MIEWS पोर्टल नामक पहन किस मंत्रालय द्वारा शुरू की गई है ? उत्तर केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्रालय द्वारा
प्रश्न 04. हाल ही में राज में भारत के नए राजदूत कौन नियुक्त किए गए हैं ? उत्तर जावेद अशरफ
प्रश्न 05. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया गया है ? उत्तर 29 फरवरी को
प्रश्न 06. कौन सी स्मार्टफोन कंपनी द्वारा इसरो की NAVIC तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा ? उत्तर शाओमी
प्रश्न 07.भारत का पहला प्रोटीन दिवस कब मनाया गया ? उत्तर 27 फरवरी को
प्रश्न 08. बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन 29 फरवरी को प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा इस एक्सप्रेस-वे से संबंधित राज्य कौन सा है ? उत्तर उत्तर प्रदेश
प्रश्न 09. हाल ही में उपराष्ट्रपति द्वारा हंस ध्वनि प्रयागराज पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है? उत्तर एम चंद्रशेखरन को
प्रश्न 10. हाल ही में भारत और किस देश के बीच इंद्रधनुष अभ्यास 2020 शुरू हुआ है ? उत्तर ब्रिटेन
Comentarios