top of page

Daily Current Affairs: 21 April 2020

प्रश्न 01. हाल ही में फेसबुक ने किस देश में थर्ड पार्टी फैक्ट चेक सिस्टम शुरू किया है?

उत्तर बांग्लादेश


प्रश्न 02. हाल ही में अब सार्वजनिक स्थलों पर थूकने को आपदा प्रबंधन कानून की किस धारा के तहत दंडनीय अपराध बनाया गया है ?

उत्तर धारा 51 (B)


प्रश्न 03. हाल ही में फिच रेटिंग ने भारत की जीडीपी कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?

उत्तर 1.8%


प्रश्न 04. हाल ही में किस पेमेंट बैंक ने मास्टरकार्ड के साथ समझौता किया है ?

उत्तर पेटीएम पेमेंट बैंक


प्रश्न 05. जनसंख्या और खराब स्वच्छता के कारण कौन सा क्षेत्र कोरोनावायरस के लिए सबसे अधिक संवेदनशील बना है?

उत्तर धारावी झुग्गी


प्रश्न 06. जिओ टैग कम्युनिटी किचन वाला पहला राज्य कौन सा बना है ?

उत्तर उत्तर


प्रश्न 07. विश्व यकृत ( लीवर) दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर 19 अप्रैल


प्रश्न 08. हाल ही में कौन सा यूरोपियन पर्वत तिरंगा दर्शाने की वजह से चर्चा में आया है ?

उत्तर मेटरहॉर्न पर्वत स्विजरलैंड


प्रश्न 09. हाल ही में चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र सुर्खियों में रहा है यह कहां पर स्थित है ?

उत्तर यूक्रेन( जंगलों में आग के कारण)


प्रश्न 10. हाल ही में सरकार ने दवाई है एसिटामिनोफेन से रोक हटा दी है इसका अन्य नाम क्या है ?

उत्तर पेरासिटामोल

Recent Posts

See All
21 May Current Affairs

1. हाल ही में विश्व मधुमक्खी दिवस कब मनाया गया है ? 👉 20 May । 2. हाल ही में अपना देश भारत किस के कार्यकारी बोर्ड के लिए चुना गया है ?...

 
 
 
Daily Current Affairs 2020: 28 April 2020

प्रश्न 01 हाल ही में RBI ने म्यूचुअल फंड कंपनियों को कितने करोड़ रुपए देने की घोषणा की है ? उत्तर 50000 करोड़ प्रश्न 02. हाल ही में किस...

 
 
 
Daily Current Affairs 2020: 27 April 2020

प्रश्न 01. विश्व बौद्धिक संपदा दिवस कब मनाया जाता है ? उत्तर 26 अप्रैल Theem- innovate for a green future प्रश्न 02. हाल ही में कैलेडियम...

 
 
 

コメント


© 2019 by Techy Bande Official.

Developed By : RK JAMERIA

bottom of page